Sports News। आईपीएल के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर आने वाले 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब भारत में भी आयोजित किया जाने वाला है। जहां पर इस बार का फॉर्मेट अब पुराने दौर में लौट जाएगा। इसे लेकर BCCI के प्रसिडेंट सौरव गांगुली ( Sorav Ganguly) ने इस संबंध में स्टेट यूनिट को मेल भी किया है। इसमें कहा गया कि हम जून महीने में मेंस IPL को 10 टीमों के साथ होम-अवे फॉर्मेट में कराने जा रहे हैं।
जानें क्या बोले अध्यक्ष गांगुली
आपको बताते चलें कि, संदेश में कहा- ‘IPL को अगले साल से हम घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर खेलने वाले फॉर्मेट में आयोजित करेंगे। सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने तय स्थल पर खेलेंगी।’ वहीं पर यह भी बताया जा रहा है कि, बोर्ड अगले साल फरवरी-मार्च में महिलाओं के IPL का आयोजन भी कराने जा रहा है। इस संबंध में बोर्ड ने स्टेट यूनिट्स को मेल भी भेजा है। इसका फॉर्मेट अगले महीने होने जा रही एनुअल जनरल मीटिंग में तय हो सकता है। इसके अलावा बोर्ड बीसीसीआई लड़कियों के अंडर-15 वनडे टूर्नामेंट को भी आयोजित करने जा रहा है।
जानें कैसा रहा था 2022 का खेल
आपको बताते चलें कि, कोरोना की वजह से पिछले टूर्नामेंट पर असर पड़ा था। जहां पर लीग के मुकाबले गिने-चुने वेन्यू पर बायो-बबल के बीच आयोजित हो रहे थे। 2020 का सीजन कुछ चुनिंदा स्थानों पर हुआ था। तो 2021 का सीजन 2 फेज में हुआ था। पहले फेज के मुकाबले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में आयोजित किए गए थे। IPL-2022 के मैच भी मुंबई, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले गए थे। लेकिन अब इस बार का टूर्नामेंट बदल सकता है।