नई दिल्ली। दीपावली का त्योहार Navratri 2022 Tips नजदीक हैं। जिसके चलते घरों में shardiya navratri 2022 साफ-सफाई शुरू हो जाएगी। hindi पर इससे पहले आ रही हैं मां दुर्गा। ऐसे astrology में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि religion news घरों से उन चीजों को सबसे पहले बाहर निकाल फेकना है जो मां दुर्गा को बिल्कुल पसंद नहीं है। जी हां ज्योतिषाचार्यों की मानें तो घर में ये रखी चीजें दरिद्रता का सूचक होती हैं साथ ही इनके होने से मां काली का आशीर्वाद आपको नहीं मिल पाता। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें।
प्याज लहसुन –
अगर आपके घर में प्याज-लहसुन और मास मच्छी का उपयोग होता है तो इसे भूलकर भी नवरात्रि के दौरान घर में न रखें। इन्हें तुरंत घर से निकाल फेकें। जहां तक संभव हो पूरे नौ दिन घर में बगैर प्याज-लहसुन के भोजन बनाएं।
पुराने जूते-चप्पल –
आपको बता दें यदि आपके घर में पुराने कटे-फटे जूता चप्पल रखें हैं तो इन्हें नवरात्रि के पहले ही तुरंत घर से निकाल फेकें। इस तरह की चीजें घर में नकारात्मक एनर्जी लाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि घरों से ये चीजें बाहर कर दी जाएं।
बंद घड़ी –
यदि घर में किसी भी तरह की बेकार और खराब घड़ी पड़ी है तो इसे तुरंत बाहर निकाल फेकें। ये इस तरह की घड़ियां आपकी तरक्की तो रोकती ही हैं साथ ही साथ आपके जीवन में रूकावटें भी लाती हैं।
खराब पड़ी खाद्य सामग्री और अचार –
आपको बता दें घर में पड़ी खराब चीजें आपका दुर्भाग्य ला सकती हैं। इसका कारण ये है कि घर में रखी ये चीजें मां को बिल्कुल पसंद नहीं हैं।
खंडित मूर्तियां –
अगर आपके घर में किसी भी भगवान की खंडित प्रतिमाएं रखी हैं तो आप नवरात्रि पर तुरंत बाहर निकाल फेकें। ये आपका दुर्भाग्य ला सकती हैं।