रायपुर। CG Swine Flu Cases छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से पॉजिटिव हुए मरीजों की संख्या 313 पर पहुंच चुकी है। 17 जिलों में स्वाइन फ्लू के 78 मरीजों का इलाज जारी है। सबसे ज्यादा रायपुर में 39 और दुर्ग में 11 मरीज हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक तेजी से बदलता मौसम वायरस के लिए अनुकूल साबित हो रहा है। बताया गया कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 11 पॉजिटिव मरीज मिले थे। अब एक बार फिर कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू एक संक्रामक रोग है, जो एंफ्लुएंजा वायरस (एच-1 एन-1) से होता है। इसमें मौसमी सर्दी-जुकाम जैसे ही लक्षण होते हैं। नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, थकान, ठंड लगना, पेटदर्द, कभी-कभी दस्त उल्टी आना, छोटे बच्चों, गर्भवति महिलाओं में स्वाइन फ्लू तेजी से फैलता है।
यह है बचाव
खांसी, जुकाम, बुखार वाले व्यक्ति से दूर रहें। आंख, नाक, मुंह को छूने के बाद हाथ धोएं। खांसते, छींकते समय मुंह, नाक पर कपड़ा रखें। तनाव मुक्त रहें। आलू, चावल, मीठे पदार्थों का सेवन कम करें। दही का सेवन न करें। खूब उबला हुआ पानी पीयें। सर्दी, बुखार होने पर भीड़भाड़ से बचें।