HARDIK PANDYA SHOW: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेलें गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 209 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। पहाड़ जैसा रन बनाने में हार्दिक पंड्या(71),केएल राहुल (55रन) और सूर्या (46 रन) ने अहम भूमिका निभाई। भारत को भले ही मैच में हार को सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय टीम के आखिरी ओवरों में जिस तरह की पारी हार्दिक पंड्या ने खेली, उसके सामने सब फिका है। ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक जब क्रीज पर आए उस वक्त मैच फंसा हुआ था।
हार्दिक से टीम को बड़ी उम्मीदें थी और वो उस पर खरे भी उतरे। पंड्या ने 31 गेंदों पर 71 रनों की धुआंधार पारी जिसमें उन्होंने 7 करारे चौकों के साथ 5 लंबे छक्के लगाए। इस दौरान स्टेडियम का माहौल देखने लायक था। स्टैंड में बैठे टीम के खिलाड़ियों से लेकर टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों तक हर कोई पंड्या के बेहतरीन शॉट्स पर तालियां बजाते ही दिखा। लोगों ने हार्दिक के हिट शो को देख उनकी तारीफ में काफी कसीदे पढ़े। आइए जानते है लोगों ने क्या कहा?
Not a dead rubber, not a statpadding knock, not against a minnow team, this knock has come against the world champions. Remember the name HARDIK PANDYA 🔥 #HardikPandya #INDvsAUS pic.twitter.com/cXfVphfp2B
— Dark Lord 🙂 (@Dark_Loord_) September 20, 2022
Shot of the match by Hardik Pandya. pic.twitter.com/3eFSz2lMN0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2022
Hardik Pandya is bloody good. pic.twitter.com/TPQCwkH27T
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2022
6,6,6 by Hardik Pandya in the final 3 balls – The finisher. pic.twitter.com/DqsdVzeNvl
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2022