बिहार। Sarkari Naukri In Bihar सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले बिहार के उम्मीदवारों के लिए ये खबर खुश करने वाली है जहां पर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए 7987 पदों पर भर्तियां की जाने की तैयारी की जा रही है जिसे लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एलान किया है। वहीं पर प्रस्ताव पर मुहर भी लग चुकी है।
सामने आया ये ट्वीट
आपको बताते चलें कि, स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने एक ट्वीट में कहा- ‘खुशखबरी! राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं पर्याप्त संख्या में कार्यबल बढ़ाने हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के विभिन्न विभागों में ड्रेसर, चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों के 7987 पदों का सृजन करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को आज कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। साथ ही कहा कि, ‘नौकरी का वादा, होगा पूरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री यादव तेजस्वी एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक मेहता की उपस्थिति में आज नवनियुक्त 4325 राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
खुशखबरी!
राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं पर्याप्त संख्या में कार्यबल बढ़ाने हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के विभिन्न विभागों में ड्रेसर, चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों के 7987 पदों का सृजन करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को आज कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 20, 2022
बेरोजगारी को दूर करने की तैयारी
आपको बताते चलें कि, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दफ्तर ने जानकारी दी थी कि सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक मेहता की मौजूदगी में 4325 नवनियुक्त कर्मचारियों नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बताते चलें कि, हाल ही के महीनों में नीतीश सरकार का नया कलेवर बना है जिसमें डिप्टी सीएम के तौर पर तेजस्वी यादव है।