Petrol Diesel Price Today: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पेट्रोल -डीजल के दामों को लेकर नए रेट आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जारी कर दिए गए हैं। आज 20 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के दामों की बात की जाए तो इनमें कोई बदलाव आज देखने के लिए नहीं मिला है। इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price) में उतार चढ़ाव का दौर जारी है।
22 मई के बाद से नहीं बदले दाम
आपको बताते चलें कि, पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी किसी प्रकार के उतार-चढ़ाव सामने नहीं आया है यहां पर आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आखिरी बार बदलाव 22 मई को देखने को मिला था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। वहीं पर इधर पेट्रोल-डीजल के दामों की बात की जाए तो,
मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
आने वाला है 20 करोड़ का राहत पैकेज
पेट्रोल-डीजल की कीमतो के अलावा जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 20 करोड़ का राहत पैकेज चलाने की तैयारी कर रही है जहां पर यह राहत पैकेज 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. सरकार का मानना है के इससे ऑयल कंपनियों को अपने घाटे को पूरा करने में मदद मिलेगी. वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में गैस और पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट आने की भी संभावना है।