रायपुर। अभी कुछ दिनों से प्रदेशवासियो को बारिश से निजात मिली हुई थी लेकिन एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदला है। फिर से मौसम सोहना हुआ जिसके बाद कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। बारिश का सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है। इसके लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जार कर दिया है। प्रदेश के रगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी और इससे लगे बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
आज भी जमकर बरसे बादल
छत्तीसगढ़ में आज भी भरी बारिश का आसार जताया जा रहा था। दोपहर को मौसम सुहाना हो गया और जमकर बारिश भी हुई। इसके साथ -साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी पांच संभागों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है। जिस तरह से बारिश से राहत मिली थी उसे देखकर लग रहा था कि अभी बारिश से प्रदेशवासियों को राहत मिलगे लेकिन अब एकदम से मौसम ने करवट ली है। मौसम के बदलाव का मुख्य कारण है एक गहरा अवदाब उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है। यह लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है जिस वजह प्रदेश में एक बार फिर बारिश देखने को मिली है।