उत्तर प्रदेश।One Teacher One Call इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर बरेली के ग्राम डभौरा गंगापुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका दीपमाला पांडे दिव्यांग बच्चों को सामान्य स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए काम कर रही हैं।
जानें क्या कहती है शिक्षिका दीपमाला
आपको बताते चले कि, अपने इस सकारात्मक कदम को लेकर शिक्षिका दीपमाला पांडे ने बताया कि, हमने वन टीचर वन कॉल एक मूवमेंट शुरू किया जिसका मतलब है कि कम से कम एक शिक्षक को प्रेरित किया जाए जो अपने आस-पास के दिव्यांग बच्चों को अपने स्कूल में एडमिशन करवाए। अब तक करीब 800 दिव्यांग बच्चों ने सामान्य स्कूल में एडमिशन ले चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: बरेली के ग्राम डभौरा गंगापुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका दीपमाला पांडे दिव्यांग बच्चों को सामान्य स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए काम कर रही हैं। (18.9) pic.twitter.com/2bhY8OvY7f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2022