Indore Accident : बीती रात इंदौर के एक चुड़ी कारोबारी का परिवार एक गमी से लौटते समय सडक़ हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना में चार की मौत हुई है, जिसमें चुड़ी कारोबारी की पत्नी, दो बेटे और एक भतीजा शामिल है। हादसे के शिकार वाहन में 6 से अधिक परिजन सवार थे।
जानकारी के अनुसार इंदौर के बजाज खाना चौक कपर मयूर बैंगल नाम से दुकान चलाने वाले जिंसी निवासी जाकिर हुसैन का परिवार इस हादसे का शिकार हुआ जो अपनी सास की मौत पर उनकी गमी में शामिल होने के लिए उदयपुर गया था। दो दिन पहले जाकिर की सास सुगरा की मौत हुई थी। जिसके चलते जाकिर पत्नी शकीला, बेटों शाहिद, जाहिद, भतीजे सोहेल सहित 11 रिश्तेदारों के साथ वहां निजी वाहन तूफान से गए थे। लौटते समय उदयपुर से 40 किमोमीटर दूर मंगलवाड़ा में उनकी गाड़ी को सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण थी कि हादसे में जाकिर की पत्नि शकिला, बेटे जाहिद, साहिद सहित भतीजे सोहेल की मौत हो गई। इसके अलावा उनके रिश्तेदार फैजल, आफरीन, मुस्कान और नासिर कुरैशी घायल हुए है। जिनका उदयपुर के अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में मातम है।
खबरों के अनुसार सभी उदयपुर से क्रूजर गाड़ी से गमी में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे। क्रूजर चालक ने ट्रेलर को ओवरटेक करना चाहा और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए क्रूजर को काटना पड़ा। हादसे में घायल सात लोगों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे का है। सभी क्रूजर से इंदौर लौट रहे थे।