डेस्क न्यूज। श्योपुर में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए चीतों को एक विशेष बाड़े में छोड़ा। इस मौके पर मोदी अपने पेशेवर कैमरे से चीतों की कुछ तस्वीरें भी खींचते हुए दिखाई दिए।
यहां फोटो में देखिए पूरा घटनाक्रम कैसा रहा –
1- नामीबिया से 8 चीतों को लाने वाली विशेष चार्टर्ड कार्गो ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए उड़ान भरी। विमान ग्वालियर में उतारा।
2-सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं है कि नामीबिया से चीते कुनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं। वे विलुप्त हो गए थे और उन्हें फिर से शुरू करना एक ऐतिहासिक कदम है। यह इस सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना है। इससे मप्र में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।
3- शनिवार सुबह लगभग 9 बजे नामीबिया से 8 चीतों को लेकर विशेष चार्टर्ड कार्गो मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर उतरा।
4- पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए।
5- भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर से 8 चीतों को ग्वालियर वायु सेना स्टेशन से कुनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया।
6- चिनूक हेलिकॉप्टर सहित भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने कुनो नेशनल पार्क में प्रवेश किया।
7- इससे पहले ग्वालियर में विशेष चार्टर्ड कार्गो प्लेन से बाहर लाकर हेलिकॉप्टर में ले जाया गया।
8- चीतों को लेकर भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर मध्य प्रदेश में अपने नए घर कुनो नेशनल पार्क पहुंचे।
9- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर उतरे।
10- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह लगभग 11 बजे मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा किया।
11- इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्योपुर के कराहल में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।