Gold Silver Rate Today: बाजारों में जहां पर आने वाले त्योहारी सीजन के लिए रौनक बनी हुई है वहीं पर पितृ पक्ष के दौरान ग्राहक सोना-चांदी नहीं खरीदा जा रहा है उस दौरान इनके दामों में कमी आ गई है। जिसका असर यह है कि, वायदा बाजारों के अलावा ग्लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी के दामों में कमी आ गई है।
जानें सोना और चांदी के दाम
आपको बताते चलें कि, सोना-चांदी के दाम आज वायदा बाजार में सोना 253 रुपये या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 49,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. वहीं चांदी के दाम 227 रुपये या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 56,759 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। आपको बताते चलें कि, सोने के ये दाम अक्टूबर वायदा के लिए हैं और चांदी के दाम दिसंबर वायदा के लिए सामने आ रहे हैं।
रिटेल मार्केट में दोनों धातुओं के दाम
आपको बताते चलें कि, आज देश के अलग-अलग राज्यों के रिटेल बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है. दिल्ली, मुंबई, पटना, चेन्नई, जयपुर, लखनऊ सहित कोलकाता और हैदराबाद में भी सोने के दाम नीचे आए हैं। यहां पर दिल्ली में सोने के दाम की बात की जाए तो, 22 कैरेट वाला सोना 200 रुपये गिरकर 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो वहीं पर 24 कैरेट वाला सोना 220 रुपये गिरकर 50560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।