T-20 World Cup 2022: BCCI ने बीते रविवार को टी20 विश्व कप 2022 (t-20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कमान रोहित के कंधों पर है वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद वापसी हुई है। टीम के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। इसके पीछे की वजह एक तो स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्टैंडबाई खिलाड़ी को तौर पर शामिल किया गया है वहीं दूसरी तरफ एशिया कप-2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई को भी रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया है। जबकि पावर हिटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में न चुनने से फैंस नाराज दिख रहे है।
सैमसन का नहीं हुआ सेलेक्शन
टी20 क्रिकेट के पावर हिटर संजू सैमसन का टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ है। जिसके बाद से उनके फैंस नाराज चल रहे हैं। सैमसन का टीम में चयन न होने के बाद उनके स्थानीय फैंस भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच के दौरान बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि 28 सितंबर को भारत और प्रोटियाज टीम के बीच मुकाबला केरल के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।
फैंस को चयन की थी उम्मीद
टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम के चयन से पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि संजू सैमसन टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे। लेकिन चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में वे असफल रहे। इसके पीछे बड़ा कारण उनके परफॉर्मेंस में कंसिसटेंसी की कमी होना है। हालांकि फैंस तो फैंस है। आलोचक चयनकर्ताओं के फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं कि कैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। फैंस का यह भी कहना है कि एल राहुल और ऋषभ पंत के खराब सीजन के बावजूद उन्हें सैमसन से आगे माना जा रहा है। ऐसे में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्थानीय लोग सैमसन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर आ सकते हैं और बीसीसीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
संजू का क्रिकेट करियर
बता दें कि संजू सैमसन ने 2015 में भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। संजू ने भारत के लिए खेले 16 T20 मुकाबलों में 296 रन बनाए है।