शाजापुर /आदित्य शर्मा रिपोर्ट। शाजापुर में पश्चिम मध्य रेल रेलवे डीआरएम द्वारा बुधवार को शाजापुर व मक्सी रेलवे स्टेशन पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां पर किए जा रहे निर्माण कार्यों से लेकर सभी तरह की यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।प.म.रेल के डीवीजनल रेल मैनेजर सौरभ बंदोपाध्याय भोपाल से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बुधवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म से लेकर क्रॉसिंग गेट तक रेल पटरी का बारीकी से निरीक्षण किया और तकनीकि कार्यों में कई खामियॉ मिलने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार करने का निर्देश दिये।
उन्होंने अफसरों को चेताया कि जो भी तकनीकि कार्य हो गुणवत्ता पूर्ण हो, उसमें पारदर्शिता रखी जाए। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीआरएम ने रेल यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में, टिकटघर, आरक्षण व्यवस्था, रेलवे रिकॉर्ड, कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। वहीं मक्सी रेलवे स्टेशन पर उन्हौने कार्यालय स्टेशन की व्यवस्था साफ सफाई पार्किंग सहित कई स्थानों पर निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान शाजापुर में समाजसेवीयो व जनप्रतिनिधि भी उनसे मिले और पूर्व विधायक अरुण भीमावद, नवनित दुबे, किशोरसिंह दरबार ने साबरमती एक्सप्रेस, इंदौर-रतलाम-भिंड इंटरसिटी एक्सप्रेस, ओखा-झांसी-पुणे एक्सप्रेस जो कि कोविड के समय इन ट्रेनों का स्टॉपेज समाप्त हो गया था उसे पुनः प्रारंभ करने की चर्चा कर क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से फोन पर चर्चा भी की और आरक्षण खिड़की रात्रि 8:00 बजे तक खुली रहे इस संबंध में भी चर्चा की।
डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि मानसून को देखते हुए या निरीक्षण किया गया है क्योंकि कई व्यवस्थाएं ऐसी होती है जो बारिश के दौरान गड़बड़ा जाती है और व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन करना बहुत आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि यहां पर 1 फुट और ब्रिज भी हमारे द्वारा आने वाले समय में बनाया जाएगा जिसकी सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसके अलावा शाजापुर रेलवे स्टेशन को और बेहतर करने के लिए भी प्रस्ताव भेजे गए हैं साथ ही जिन ट्रेनों का यहां पर स्टॉपेज नहीं हो रहा है उनको लेकर भी हमारे द्वारा चर्चा की जाएगी। वह अपनी विशेष ट्रेन से अगले रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।