मुंबई। मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के कारण कुछ निचली जगहों पर जलजमाव हो गया लेकिन बुधवार को सुबह बारिश धीमी होने के साथ ही वर्षा का पानी निकल गया। निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में ट्रेनें और बस सामान्य रूप से चल रही हैं। शहर के कुछ हिस्सों में सुबह आसमान साफ रहा और कुछ देर के लिए धूप दिखी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे के दौरान मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में आसमान साफ रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने कहा कि कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है। निकाय अधिकारियों ने कहा कि यहां अपराह्न दो बजकर 12 मिनट पर अरब सागर में 4.18 मीटर ऊंचा ज्वार आ सकता है।