भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। इसका एक वीडियो जारी किया गया है। जानकारी मिली है कि खंडवा से इंदौर जा रही एक यात्री बस धनगांव के पास एक नाले की पुलिया में पलट गई। जानकारी लगी है कि इस हादसे में एक महिला टीचर व अन्य दो यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह बस भूतिया नदी में गिरी थी। सनावद और धनगांव के बीच यह हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस की 7 गाड़ियां पहुंच गई थीं। हादसे घायल हुए यात्रियों को धनगांव व सनावद के अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं आसपास के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अभी तक घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लग सकी है।
वहीं इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर से खंडवा जा रही यात्री बस के नदी में गिरने का समाचार चिंताजनक है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।