Army Brigadier Salary : देश की रक्षा के लिए लाखों युवाओं का सपना होता है कि वह सीमा पर देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाव दे। भारतीय सेना में हर साल कई पदों पर भर्तीयां निकाली जाती हैं। सेना में भर्ती के लिए लाखों की तादात में युवा शामिल होते है और भर्ती निकाल लेते है। नेशनल डिफेंस एकेडमी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज समेत कई परीक्षाओं के जरिए आर्मी में अफसरों की भर्ती की जाती है। आर्मी में अफसरों को अच्छी सैलरी (Army Officer Salary) दी जाती है। आज आपको बता रहे हैं कि इंडियन आर्मी के अफसरों को हर महीने कितनी सैलरी (Army Officer Salary) मिलती है।
आर्मी अफसरों को मिलती है इतनी सैलरी
आर्मी चीफ या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की (Army Officer Salary) सैलरी 2.50 लाख रुपए प्रति महीना होती है। इसके अलावा भी इन्हें काफी सुविधाएं दी जाती हैं। यह देश की सबसे प्रतिष्ठित पद माना जाता है। वही आर्मी में जनरल की पोस्ट भी टॉप लेवल की पोस्ट मानी जाती है। जनरल को करीब 2.50 लाख रुपये महीना सैलरी (Army Officer Salary) मिलती है। इसके अलावा भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल को हर महीने 1.82 लाख रुपये सैलरी (Army Officer Salary) दी जाती है। यह सैलरी समय के साथ लगातार बढ़ती रहती है। यह सैलरी (Army Officer Salary) सातवें वेतन आयोग के अनुसार है।
ब्रिगेडियर को मिलती है इतनी सैलरी
मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों की बात करे तो उन्हें हर महीने 1.44 लाख रुपये सैलरी (Army Officer Salary) दी जाती है। आर्मी में ब्रिगेडियर की रैंक भी काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है और सीडीएस के जरिए ही इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाता है। ब्रिगेडियर को हर महीने 1.39 लाख रुपये सैलरी (Army Officer Salary) मिलती है। आर्मी के कर्नल को हर महीने 1.30 लाख रुपए तनख्वाह दी जाती है। इसके अलावा भी उन्हें आवास, वाहन समेत कई सुविधाएं मिलती हैं।