बेंगलुरु। Police Constable Recruitment 2022 कर्नाटक सरकार ने राज्य सशस्त्र बलों की भर्ती में ‘पुरुष तृतीय लिंग’ समुदाय के लिए आरक्षण की घोषणा की है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक सशस्त्र बलों में कांस्टेबल के 3,484 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में पहली बार, ‘पुरुष तृतीय लिंग’ समुदाय के लिए 79 पद आरक्षित किये गये हैं।’’
ट्रांसजेंडर सक्रियतावादियों ने आरक्षण मुहैया करने के इस कदम की सराहना की है। ट्रांसजेंडर के कल्याण के लिए काम करने वाले समुदाय के सदस्य एवं मानवाधिकार संगठन ‘ओनडेडे’ के संस्थापक अक्काई पद्मशाली ने कहा, ‘‘मैं फैसले का स्वागत करता हूं। ’’ अक्काई को कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह घोषणा ‘तृतीय लिंग’ समुदाय को मुख्यधारा में शामिल करता है लेकिन ‘पुरुष तृतीय लिंग’ कहा जाने वाला कोई समुदाय नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘उनके (सरकार के) दृष्टिकोण से मैं यह समझ पा रहा हूं कि शायद वे ‘महिला से पुरुष में तब्दील हुए ट्रांसजेंडर पुरुष’ की बात कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के अंदर विभिन्न सांस्कृतिक पहचानों और विविधता को समझने की भी जरूरत है।