AIMIM Owaisi Appeal: इस वक्त का बड़ा बयान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का हैदराबाद से सामने आया है जिसमें उन्होने अपील की है। जिसमें कहा कि, हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि संसद भवन की नई इमारत का नाम बाबासहेब अंबेडकर के नाम पर रखा जाए।
संविधान निर्माता के नाम पर संसद
आपको बताते चलें कि, संसद संविधान पर चलती है इसलिए उस भवन का नाम बाबासहेब अंबेडकर के नाम पर रखना चाहिए जिसमें तेलंगाना में भी जो नई विधानसभा की इमारत बनाई जा रही है उसका नाम भी बाबासहेब अंबेडकर के नाम रखने की अपील हम तेलंगाना सरकार से करते हैं।
Advertisements