RuPay Credit Card Festive Offers: जहां पर नवरात्र के साथ दीवाली आने वाली है इसे देखते हुए कई कंपनियां एक्टिव मोड में आ गई है। वहीं पर शॉपिग के दीवाने कैश में पेमेंट करने के बजाय क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते है हाल ही में अपने ग्राहकों को जोड़ने के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड ने एक स्पेशल फेस्टिवल कार्निवल (RuPay Festive Carnival) लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत लोगों को कैब बुकिंग पर भारी छूट का लाभ मिल रहा है। जिसका इस्तेमाल करने पर आपको 50 % की बंपर छूट मिलती है।
जानें क्या है RuPay की स्कीम
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर अपने इस स्पेशल ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है और कहा कि, उबर (Uber) के साथ साझेदारी की है. ऐसे में उबर पर रुपे क्रेडिट (RuPay Credit Card Offers) और डेबिट कार्ड (RupAy Debit Card Offers) के जरिए पेमेंट पर आपको 50% का डिस्काउंट मिल सकता हैं. इसके ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको प्रोमो कोड लगाना होगा। जिसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक वैलिड रहेगी।
This festive season, all roads lead to celebrations with discounts on ride fares from Uber at the #RuPayFestiveCarnival! @Uber#MakeCelebrationYours #Uber #Offers #RuPay #BeOnTheGo #IndianFestivals #Deals #FestiveOffers #Cab #Travel #ExcitingDeals #OnlineShopping pic.twitter.com/zHjKDVfHEO
— RuPay (@RuPay_npci) September 9, 2022
जानें कैसे मिलेगा आपको इसका फायदा
आपको इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आप रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए बुकिंग करते हैं तो आपको 50% तक का डिस्काउंट उबर पर मिलेगा. यह डिस्काउंट मैक्सिमम 100 रुपये तक का होना चाहिए. वहीं बात करें रुपे डेबिट कार्ड की तो इसमें भी बुकिंग करने पर 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा जो जिसकी मैक्सिमम वैल्यू 50 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड पर छूट पाने के लिए आप RUPAYCREDD9 का प्रोमो कोड (Promocode) लगाएं और आपको 50% या 100 रुपये की छूट मिलेगा। इसके डैबिट कार्ड का प्रयोग आप करते है तो आप 50% या 50 रुपये की मैक्सिमम छूट पाने के लिए RUPAYDEB9 का प्रोमो कोड लगाना होगा. यह दोनों ऑफर्स 30 सितंबर 2022 तक ही वैलिड हैं।