Smriti Irani Trolled: राजनैतिक गलियारे में कांग्रेस और भाजपा के बीच फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Minister Smriti Irani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस ने भाजपा नेत्री के बयान तो झूठा बताया है।
ये बयान को लेकर हुई ट्रोल
आपको बताते चलें कि, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए बयान जारी किया था जिसमें कहा कि, ‘आज मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि आप कहते हैं, भारत को जोड़ने के लिए आप यात्रा कर रहे हैं। अरे, मगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रमाण करके तो जाते, लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं।’ स्मृति ईरानी के इसी बयान पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के विवेकानंद मेमोरियल जाने का वीडियो शेयर कर निशाना साधा।
कांग्रेस ने बयान को बताया प्रोपेगेंडा
आपको बताते चलें कि, इस बयान पर कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि, चल झूठी, इतना सिली झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती। अपने इस पोस्ट के साथ कांग्रेस नेता ने विवेकानंद को प्रणाम करते राहुल गांधी का वीडियो भी शेयर किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी को टैग कर लिखा, ‘ झूठ बहुत बोलती हैं, बार-बार पकड़ ली जाती हैं। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने स्मृति ईरानी और उनके दफ्तर को टैग करते हुए लिखा – भाई मैं टैग कर देती हूं सिली सोल बार वाली को। चल झूठी कहीं की।