T20 World Cup 2022: खेल जगत की खबरों में जहां पर एशिया कप में श्रीलंका का जादू छाने के बाद अब अक्टूबर में टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन होने वाला है। जिसे लेकर भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है जिसमें टीम इंडिया की टीम में किन खिलाड़ियो को शामिल किया जाएगा।टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा।
जानें कैसा है मैच का शेड्यूल
आपको बताते चलें कि, टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होना है. इसमें भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि मेलबर्न में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा जहां पर बताया जा रहा है कि, इस दौरान ही टीम की घोषणा की जा सकती है। जैसा कि, हाल ही में संपन्न में हुए एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि, आने वाले मैच टूर्नामेंट में भारतीय टीम खिलाड़ियों का चयन काफी विचार के बाद करेगी. इसमें संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. सैमसन को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।
NEWS : India’s squads for ICC Men’s T20 World Cup 2022, Australia & South Africa T20Is announced. #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvAUS | #iNDvSA
More Details https://t.co/ZFaOXlmduN
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
ये है नई टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।