लखनऊ। Uttarpradesh Legislative Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों ( विधान सभा व विधान परिषद) का सत्र 19 सितंबर से 23 सितंबर तक के लिए प्रस्तावित किया गया है। अधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गयी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र की शुरुआत 19 सितंबर से किए जाने को मंज़ूरी मिली थी। शनिवार को जारी एक बयान में विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया क़ि विधानसभा सत्र की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। उन्होंने 23 सितंबर तक के कार्यक्रम जारी किए हैं जिसमें निधन के निर्देश के अलावा विधेयकों का पुरस्थापन और अन्य विधायी कार्य शामिल हैं।
विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉक्टर राजेश सिंह ने भी शनिवार को उच्च सदन की 19 से 23 सितंबर तक होने वाली बैठकों का ब्योरा जारी किया है।