Iphone 14 : मोबाईल फोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने अपना आईफोन-14 (iphone 14) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस खास फोन में कई तरह से अपडेट किया है। इसके आपको कई प्रकार के फीचर्स मिलेंगे। एप्पल कंपनी के इस सबसे धमाकेदार फोन का इंतजार लोग कई समय से कर रहे थे। लेकिन आपने इस फोन को लेकर गौर किया होगा कि एप्पल आइफोन-14 (iphone 14) की डिस्प्ले पर 9 बजकर 41 मिनट ही दिखाई देता है। कंपनी ने अबतक जितने भी फोन बाजार में लांन्च किए है, उनमें एक ही समय देखने को मिलता है। लेकिन आखिर ऐसा क्यों? आइए बताते है इसके पीछे की कहानी।
9 बजकर 41 मिनट ही क्यों?
दरअसल, आईफोन और आईपैड पर यह 9 बजकर 41 मिनट का समय दिखाने के पीछे की एक खास वजह है। स्टीव जॉब्स 2007 में जब आईफोन और आईपैड लॉन्च कर रहे थे, जब स्टीव जॉब्स चाहते थे कि वह लॉन्च के समय एक महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन दें तो उस समय प्रोडक्ट के डिस्प्ले को दिखाया जाए तो उस पर सटीक समय नजर आए। इसके बाद उन्होंने उस स्लाइड को दिखाए जाने का समय कैलकुलेट किया और उसके बाद उन्हें 9 बजकर 41 मिनट का समय मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को आदेश दिया कि वह इस समय को अल्टर करें जिसके बाद स्लाइड सामने आएगी। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वो कैलकुलेशन इतना सटीक था कि जब आईफोन डिस्प्ले की स्लाइड सामने आई तो उस वक्त ठीक 9 बजकर 41 मिनट हो रहे थे और जॉब्स ने कहा था यही वो दिन है जिसका मैं पिछले ढाई साल से इंतजार कर रहा था। कंपनी ने जब 2010 में पहले आईपैड को लॉन्च किया था तब भी उसमें 9ः41 बज रहा था।
आईफोन 14 की खूबियां
आईफोन 14 (iphone 14) और आईफोन-14 प्लस दोनों को काफी अपडेट किया गया है साथ ही कई प्रकार के फिचर्स दिए गए है। दोनों में बायोनिक चिप के साथ 5-कोर जीपीयू, Crash Detection Feature और Satellite के जरिए इमरजेंसी SOS के साथ आए हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। यह फोन Midnight, Blue, Starlight, Purple और Red कलर में उपलब्ध होंगे। आईफोन 14 (iphone 14) में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि आईफोन 14 प्लस में पांच रंगों में Sleek Aerospace Grade Aluminum Design के साथ 6.7 इंच का नया डिस्प्ले है। इसके अलावा, Super Retina XDR OLED Screen , और डॉल्बी विजन के साथ आए हैं। खास बात यह है कि दोनों फोन में पानी और धूल से बचाने के लिए Ceramic Shield Front Cover दिया गया है।