भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य के लिए खेल के क्षेत्र में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल खेल व युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने द्वीट कर जानकारी दी कि मध्यप्रदेश 2023 में आईएसएसएफ विश्व कप (रायफल और पिस्टल) की मेजबानी करेगा। भोपाल की शूटिंग अकादमी ऑफ एकसीलेंस में 20 से 31 मार्च 2023 तक अंतरराष्ट्रीय शूटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल मंत्री ने कहा कि हमारी शूटिंग अकादमी ऑफ एकसीलेंस अत्याधुनिक सेवाओं से लैस है और अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती है। इस प्रतियोगिता से उभरते खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान और खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस मेजबानी को लेकर जताया हर्ष।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम सभी मध्यप्रदेशवासियों के लिए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफल और पिस्टल) की मेजबानी हर्ष, आनंद व गर्व का विषय है। मुझे विश्वास है कि खेल मंत्री जी के नेतृत्व में इसका सफल आयोजन कर मध्यप्रदेश एक नया गौरवशाली इतिहास रचेगा। सीएम ने इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है।