इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एक शराफा व्यापारी का 41 लाख रुपए का सोना गायब हो जाने से खलबली मच गई है। मामले में पुलिस से शिकायत कर आरोपियों को पकड़ने व सोना ढूंढने की मांग की गई है।
बता दें कि 2 सितंबर के दिन सराफा व्यापारी देवेंद्र कुमार जैन निवासी सुदामा नगर ने सोने से भरा एक पैकेट सेफ एंड ऑफ रोड लाइंस को कूरियर करने के लिए दिया था। बताया गया कि पैकेट में 800 ग्राम सोना था। जिसे राजकोट (गुजरात) तक एक व्यापारी के यहां पहुंचाना था। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी सोने (Gold) का पैकेट वहां नहीं पहुंचा। परेशान सराफा व्यापारी ने जब इस बारे में कुरियर मालिक सुभाष भंडारी से इसकी जानकरी मांगी, लेकिन उचित जवाब न मिलने के कारण सराफा व्यापारी ने सोने की हेराफेरी होने की शिकायत पुलिस से कर दी।
कूरियर संचालक के खिलाफ केस दर्ज
टीआई सुनील शर्मा ने मामले में जांच शुरू कर दी है। टीआई के मुताबित देवेंद्र कुमार जैन निवासी सुदामा नगर ने कूरियर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामवे में पुलिस ने कुरियर कंपनी पर सोने की हेराफेरी करने का केस दर्ज कर लिया है। बताया गया कि कुरियर कंपनी के संचालक और वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।