Afghanistan Big Blast: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अफगानिस्तान की राजधानी एक बार फिर दहल गई है जहां पर रूसी दूतावास (Russian Embassy) के पास धमाका होने से इसकी चपेट में आए 2 रूसी डिप्लोमैट समेत 20 लोगों की मौत हो गई।
हमलावर को मार गिराया
आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, बम का धमाका करने वाले हमलावर को सुरक्षाबलों ने बंदूक से निशाना लगाकर मार गिराया। वही पर इस घटना के अलावा शनिवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत से सामने आई थी। जिसमें एक स्कूल में हुए धमाके में चार बच्चों की मौत हो गई थी. बताया गया था कि बच्चों को एक बिना फटा हुआ एक गोला मिला था, जिसे वे स्कूल में खेलने के लिए ले आए थे. इस दौरान गोला फट गया और बच्चों की जान चली गई।
तालीबान की चपेट में अफगान
आपको बताते चलें कि, बड़े युद्ध के बाद तालिबानी शासन के कब्जे में अफगानिस्तान आ गया है। हिंसा में कमी आई है लेकिन हाल के महीनों में कई बम धमाके हुए. ज्यादातर हमलों में अल्पसंख्यकों निशाना बनाया गया. कई हमलों की जिम्मेदारी खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
काबुल में दूतावास के बाहर तेज धमाका, 2 रूसी डिप्लोमैट्स समेत 20 की मौत- रिपोर्ट