Petrol Diesel New Prices : ग्लोबल मार्केट में आ रही गिरावट का असर अब घरेलू बाजार की खुदरा कीमतों पर भी दिखने लगा है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में भी बदलाव आया है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट काफी नीचे आ गए। यहां आज सुबह पेट्रोल 56 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 52 पैसे गिरकर 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अगर कच्चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव 2 डॉलर गिरकर 94.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों के नए भाव जारी
नोएडा में पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।