नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान( Ramlila Maidan) में आज कांग्रेस( INC) महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर भाजपा को घेरती हुई ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली का आयोजन कर रही है। आयोजन दिल्ली के विशाल रामलीला मैदान में हो रहा है। रैली में भाग लेने के लिए देश भर से कांग्रेस के कई बड़े नेता दिल्ली पहुंचे है। वहीं भारी मात्रा में लोग रैली को देखने के लिए आए है। विशाल रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
रैली में उमड़ा जनसैलाब
कांग्रेस के महंगाई पर हल्ला-बोल रैली में जनसैलाब उमड़ा है। देश के कोने- कोने से लोग इस रैली में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंचे है। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर उनके सभी बड़े नेता दिल्ली आए है। अशोक गहलोत( Ashok Gahlot), सचिन पायलट( Sachin Pilot), भूपेश भघेल( Bhupesh Baghel, कमलनाथ( Kamalnath), आराधना मिश्रा और कुमारी शैलजा सहित कई बड़े नेता रैली में भाग लेने दिल्ली पहुंचे है। खासकर कांग्रेस शासित राज्य जैसे छत्तीसगढ़, राजस्थान से लाखों लोग दिल्ली पहुंचे है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे है। रैली में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की गई है। जांच के बाद ही लोगों को रामलीला मैदान के अंदर जाने दिया जा रहा है।
राहुल गांधी पहुंच चुके है रामलीला मैदान
कांग्रेस की हल्ला- बोल रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) भी दिल्ली पहुंचे हैं। वो लगातार महंगाई को लेकर बीजेपी को घेरते रहते है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं। आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है। बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ। तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है। आज देश दो हिस्सों में बट गया है। मोदी की विचारधारा देश बाटने की है। यहां गरीबों को सपने देखने का हक नही। हमारी सरकार के समय आर्थिक प्रगति हुई।
प्रियंका गांधी ने लगाया भाजपा पर आरोप
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा( Priyanka Gandhi Wadra) ने बीजेपी (BJP) को घेरते हुए कहा कि उनको जनता की तकलीफ नहीं दिखती। अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा, ‘आम जनता महंगाई से परेशान है। लोगों के लिए परिवार पालना मुश्किल हो गया है। आम लोग अपनी जरूरतों की चीज नहीं खरीद पा रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार को जनता की तकलीफ नहीं दिखती। प्रधानमंत्री जी, आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी।’
महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं -भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है। इसमें देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।’
रैली में अपने संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं। सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई नहीं हटा रहे हैं। सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं। गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है। ये सत्ता में बैठे हुए लोग इसे रेवड़ी कहते हैं। लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं। हम लोग मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग मेहनत का अपमान करते हैं। महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।