शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले में 354 ग्रामों में घर-घर नल कनेक्शन देकर पेयजल पहुंचाने के लिए डीपीआर तैयार की गई है। कलेक्टर दिनेश जैन व जिला पंचायत सीईओं श्रीमती मिशासिंह (आईएएस) ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जलजीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और टाईम लिमिट में कार्य पूर्ण करने के साथ सभी योजनाओं में पूर्ण कार्यक्षमता के साथ कार्य कर। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से जनसहयोग लेकर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करने के साथ सभी योजनाओं में शतप्रतिशत क्रियान्वयन के लिए इस कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये है। इस पेयजल योजना में लगभग 354 गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा जिससे हजाराे घरों में नल लगाए जाएंगे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सभी ठेकेदार टाईम लिमिट में कार्य पूर्ण करें। सभी योजनाओं में पूर्ण कार्यक्षमता के साथ कार्य करें। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि ग्रामीणों से जनसहयोग के रूप में राशि प्राप्त हो, इसके लिए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करें। साथ ही पाईपलाइन बिछाने आदि के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की गुणवत्तायुक्त मरम्मत करें। कार्य करने वाली कंपनी मेसर्स मेटल इन्फ्रा को ब्लेक लिस्टेट करने के लिए भी कहा। साथ ही बीआरडी सिक्योरिटी कंपनी को कार्य समय पर नहीं करने पर नोटिस देने के निर्देश भी दिये।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह (आईएएस) ने बनायी गई डीपीआर के क्रियान्वयन की कंपनीवार समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ (आईएएस) श्रीमती सिंह ने कहा कि 17 सितंबर से सभी योजनाओं में शतप्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। सभी कंपनियां कार्यों को प्राथमिकता देंने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्यपालन यंत्री पीएचई विजय सिंह चौहान, पीएमजीएसवाय महाप्रबंधक शैलेन्द्र शिवहरे सहित कार्य करने वाले ठेकेदार एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।