इंदौर। अब इंदौर से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तक मेट्रो का विस्तार होगा। INDORE TO UJJAIN NEW METRO सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी अनुमति दे दी है। सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बेहतरीन सड़कों, फ्लाईओवर के साथ ही मेट्रो ट्रेन से इंदौर को बेहतरीन यातायात सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हम इंदौर को आने वाले समय में केबल कार की भी सौगात देंगे। अपना इंदौर अगले 10 वर्षों में देश के बड़े महानगरों को विकास में पीछे छोड़ देगा, मध्यप्रदेश की तरक्की का ‘ग्रोथ इंजन’ बनेगा। सीएम की ओर से यह जानकारी मिलते ही बाबा महाकाल के भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
सीएम के नाम पत्र लिखे थे
यह सौगात दिए जाने पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्य शासन को 4 जनवरी 2021 और 9 नवम्बर 2021 को सीएम के नाम पत्र लिखे थे, जिसके चलते लंबे समय से चली आ रही उज्जैन-इंदौर मेट्रो की मांग को मुख्यमंत्री जी ने पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से उज्जैन के विकास को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ पहले मेट्रो का लाभ जनता को मिलने लगेगा।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा
सीएम शिवराज सिंह ने जानकारी दी कि इंदौर शहर में 7, 8 व 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के 77 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही 9 व 10 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा।
रोप वे बनाने की स्वीकृति
सावन माह में सीएम शिवाराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उज्जैन रेल्वे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक रोप वे बनाने की स्वीकृति दी थी। इसकी कार्ययोजना भी जल्दी ही तैयार होगी।
हवाई पट्टी का विस्तार भी होगा
बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शहर में हवाई पट्टी के विस्तार संबंधी एक पत्र जारी किया था, जिसमें शासन से 275 एकड़ जमीन व 200 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद यहां सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है।