सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में 30वें जिले के रूप में सारंगढ़-बिलाईगढ़ का उद्घाटन सीएम भूपेश बघेल ने किया। शनिवार को नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के उद्घाटन कार्यक्रम में जनता के चेहरों पर खुशी देखी गई।
बताया गया कि प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने के लिए जनता द्वारा लगातार नए जिलों के गठन की मांग की जा रही थी, जिसे पूरा करते हुए रायगढ़ जिले से सारंगढ़-बिलाईगढ़ को नया जिला बनाया गया है। इस दौरान उद्घाटन समारोह के रोड शो में भारी भीड़ देखी गई।
540 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात
सारंगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में सीएम ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के निवासियों को 540 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपए की लागत होने वाले 46 विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम से पहले रोड शो के दौरान सारंगढ़वासियों ने सीएम बघेल के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए। सीएम ने इस दौरान हाथ जोड़कर जनता का आभार जताया। सीएम को फलों से तौला गया।
वहीं मुस्लिम जमात सारंगढ़ ने सीएम भूपेश बघेल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। शुभारंभ के दौरान बच्चों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गईं।