BHOPAL: राजधानी के कोलार से नगर वासियों को बड़ी सौग़ात मिली है। यहां 5 करोड़ से सर्वधर्म पुल बनाया जाएगा। इसका भूमि पूजन करते हुए स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 13 मीटर चौड़े, 60 मीटर लम्बे पुल को कोलार के प्रस्तावित 6 लेन रोड के अनुरूप बनाया जाएगा. इसका निर्माण लोक निर्माण सेतु विभाग करेगा ।साथ ही विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि लगभग 5 लाख आबादी इससे लाभान्वित होगी कोलार की बहुप्रतिक्षित माँग पूर्ण हुई है.गौरतलब हो कि, 222 करोड़ से बनने वाले कोलार रोड का भूमि पूजन अगले कुछ दिनो में मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाना है.
भोपाल में ये खबर भी
भोपाल में अब दोपहिया वाहन MP Traffice New Rules चलाने वालों की खैर नहीं है। इसके traffice rules लिए केंद्र सरकार अगर hindi news आप एमपी में रहते हैं तो आपको बता दें अब यहां दो पहिया वाहन mp breaking news चलाने वालों की खैर नहीं। अगर आपने ये नियम तोड़ा तो अब आपको इसके लिए दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा। जी हां इसके लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आपको बता दें इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस जर्माने की दर 1000 रूपए कर दी गई है। जिसके बाद अब एमपी में भी इसे 250 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए कर दिया गया है।