नई दिल्ली। Gold Silver Price Today अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट आने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 47 रुपये बढ़कर 50,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
जानें क्या है सर्राफा मार्केट के रेट
आपको बताते चलें कि, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तर्ज पर चांदी भी 496 रुपये उछलकर 53,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 52,933 रुपये प्रति किलोग्राम था। विदेशी बाजारों में डॉलर में आई मजबूती के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 14 पैसे घटकर 79.70 रुपये प्रति डॉलर रह गया।
जानें ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस पर था। जबकि चांदी 17.96 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस थी, जिससे यहां भी इसके भाव मजबूत रहे।’’