भोपाल: अगर यह कहा जाए की इक्कीसवीं सदी डाटा की सदी है तो इसमें कोई अतिशोक्ति नहीं होगी अब तो कहावत भी बन गई है “जिसके पास डाटा है दुनियां उसकी सुनीता है”
आजकल डाटा इतनी महँगी चीज हो गई है कि जिसके पास ज्यादा डाटा होगा वह कंपनी उतना ही ज्यादा पैसा कमाएगी इसी लिए चाहे छोटी सॉफ्टवेयर कंपनी हो या फिर बड़ी यूजर का डाटा सभी इकट्ठा करती हैं। परन्तु आज हम आपको उन टॉप कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो यूजर का सबसे ज्यादा डाटा इकट्ठा करती हैं।
स्टडी में यह आया सामने-
यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि कौन सी कंपनियां यूजर्स का डेटा इकट्ठा करने में आगे हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी की इस लिस्ट में सबसे आगे गूगल का नाम है।
चलिए अब जानते हैं उन टॉप 5 कंपनियों के बारे में जो यूजर का सबसे ज्यादा डाटा इकट्ठा करती हैं-
इन टॉप 5 कंपनी में पहले नंबर में आती है गूगल और लास्ट में आती है एप्पल इसके अलावा मेटा, अमेजन और ट्विटर।
अध्धयन से और क्या पता चला-
दरअसल हाल ही में संपन्न हुई एक रिसर्च के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ है कि कौन-सी टेक कंपनी यूजर का सबसे ज्यादा डाटा इकट्ठा करती हैं। रिसर्चर का कहना है कि गूगल अपने यूजर्स से जो भी जानकारी इकट्ठा करता है वह कंपनी के बिजनेस मॉडल पर निर्भर करता है।
अध्ययन से पता चलता है कि इन सभी टेक कंपनियों में से, Apple एकमात्र ऐसी कंपनी है जो केवल उपयोगकर्ता खातों का रखरखाव करती है। ऐसा करने के लिए केवल आवश्यक जानकारी एकत्र करता है। इसके पीछे कारण यह है कि Apple, Google, Facebook और Twitter, Amazon जैसे विज्ञापन राजस्व मॉडल पर निर्भर नहीं है।
डाटा कलेक्ट करने पर मिलेगा नोटिफकेशन-
यूजर के लिए एक राहत की बात यह है कि जल्द ही एक ऐसा एप्प आने वाला है जो जब भी गूगल आपका डाटा स्टोर करेगा तभी आपको नोटिफाई करवा देगा। दरअसल बर्ट ह्यूबर्ट नाम के एक डेवलपर ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जो जब भी गूगल आपका डेटा कलेक्ट करेगा तो आपको अलर्ट कर देगा। उस ने कहा कि मैंने एक सरल उपकरण तैयार किया है जो आपके कंप्यूटर द्वारा Google को डेटा भेजने पर ध्वनि उत्पन्न करता है। आपको बता दें कि यहां एक बात ध्यान रखने वाली है कि यह ऐप अभी विंडोज कंप्यूटर या आपके स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा, क्योंकि फिलहाल डेवलपर ने इस ऐप को लिनक्स के लिए डिजाइन किया है परन्तु अनुमान यह लगाया जा रहा है की जल्द ही यह एप्प विंडोज और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध होने वाला है।