बिहार। BPSC 67th Prelims Exam इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने हाल ही में चर्चा में आ रही परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है जिसमें बताया कि, 20 और 22 सितंबर को होने वाली परीक्षा अब आयोजित नहीं होने वाली है जिसकी जगह जल्द ही नई तारीखों का एलान होगा। यह जानकारी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से सामने आया है। बताया जा रहा है कि, यह परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाएगी।
बिहार मुख्यमंत्री ने लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर हाल ही में कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें ट्वीट के जरिए परीक्षा को लेकर अपडेट किया है। जिसमें लिखा कि, ‘मुख्यमंत्री के स्वत: संज्ञान पर मुख्य सचिव की आयोजित बैठक में बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक ही दिन एक ही पाली में लिए जाने का निर्णय लिया गया है।’ बताते चलें कि, पहले इस परीक्षा को 20-22 सितंबर को आयोजित कराने की तैयारी बिहार कमीशन बोर्ड की थी। वहीं पर हाल ही में सामने आए फैसले से साफ हो गया है कि, यह परीक्षा पहले की तारीखों पर आयोजित नहीं होगी उनके स्थान पर नई तारीख का जल्द ऐलान हो जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि समय-समय पर ऑफइशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक करते रहें।
परीक्षार्थियों ने किया था प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि, बीपीएससी (BPSC) द्वारा घोषित नए नियमों के खिलाफ सिविल सर्विस परीक्षा के उम्मीदवारों ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के उग्र होने के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज करने का मामला भी सामने आया था।