JABALPUR: जबलपुर के न्यू लाईफ हॉस्पिटल अग्निकांड में 8 लोगों की मौत के मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई की गई.हाईकोर्ट के निर्देश पर आज राज्य सरकार ने इस अग्निकांड की जांच रिपोर्ट्स सीलबंद लिफाफे में पेश कीं.इसमें संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी और पुलिस की जांच रिपोर्ट अलग-अलग सीलबंद लिफाफों में कोर्ट में पेश की गईं.हाईकोर्ट ने अग्निकांड की जांच रिपोर्ट को अपने रिकॉर्ड में ले लिया है और इनके अध्ययन के बाद अगली सुनवाई तय की है.हाईकोर्ट ने एक हफ्ते बाद मामले की अगली सुनवाई तय की है. बता दें कि जबलपुर में बीती 1 अगस्त को न्यू लाईफ मल्टीस्पेशयलटी हॉस्पिटल में भीषण आग लगी थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी और नेशनल बिल्डिंग कोड के प्रावधानों का पालन ना होने पर हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की थी.पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकारी जांच के ढुल मुल रवैये पर नाराज़गी जताते हुए सीबीआई को जांच सौंपने की चेतावनी दी थी. बहरहाल कोर्ट के निर्देश पर आज अग्निकांड की जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफों में पेश कर दी गईं हैं और हाईकोर्ट 1 हफ्ते बाद अगली सुनवाई करेगा।