बिहार Good News from Super 30: राजधानी पटना में आपने फेमस कोचिंग संस्थान सुपर 30 का नाम तो सुना ही होगा जिसके संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) सर की पढ़ाई के किस्से भी सुने होगें। जल्द ही इस कोचिंग संस्थान में बदलाव होने वाला है जहां पर 30 छात्रों से अब 100 छात्रों को पढ़ाने का फैसला किया है।
संस्थान की बढ़ती मांग के बाद किया फैसला
आपको बताते चलें कि, इस संस्थान को मिल रहे अच्छे रिस्पांस और बढ़ती मांग के बाद सुपर 30 कोचिंग संस्थान ने फैसला किया है। बताया जा रहा है कि, इस संस्थान द्वारा पूरे भारत में अपने कारोबार का बढाने और ऑनलाइन क्लास शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसे लेकर कोचिंग संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि, अगले साल तक सुपर 30 में प्रवेश सिर्फ बिहार के छात्रों तक ही सीमित नहीं रहेगा वही पर सरे राज्यों के छात्रों का भी दाखिला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि, संस्थान ऑनलाइन क्लासेस दोबारा शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।
महिलाओं के प्रति बदलेगी धारणा
इस संस्थान द्वारा महिलाओं के प्रति धारणा को बदला जाएगा इसे लेकर आनंद कुमार बताते है कि, सुपर 30 महिलाओं के प्रति दूसरों की धारणा बदलने पर काम करना जारी रखेगा. उन्होंने कहा, हम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए समाज के वंचित वर्गों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने पर जोर देते हैं क्योंकि इससे उन्हें सशक्त बनाने और महिलाओं के प्रति दूसरों की धारणा बदलने में मदद मिलती है।