एंड्राइड, दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम समय-समय पर अपने अपडेट लाते रहता है फिर चाहे वह सिक्युरिटी अपडेट हों या फिर अपने एंड्राइड वर्जन को अपग्रेड करने की बात हो। अभी पिछले साल ही रिलीज हुए एंड्राइड के 12 वर्जन को लोग खासा पसंद कर ही रहे है साथ ही एंड्राइड अब अपने नेक्स्ट अपडेट एंड्राइड 13 को लांच कर चूका है हालाँकि अभी एंड्राइड 13 का अपडेट सिर्फ पिक्सल फोन तक ही सीमित है परन्तु जल्द ही एंड्राइड 13 का अपडेट सभी कम्पैटिबल स्मार्टफोन में देखने को मिलने वाला है।
जैसा की हम जानते हैं कि कस्टमइज़ेशन और नए फीचर के मामले में एंड्राइड 12 कई सारे नए फीचर के साथ आया वही अब चर्चा यह है की एंड्राइड 13 में भी यूजर को काफी नए फीचर देखने को मिलने वाले हैं, तो आज हम आपको एंड्राइड 13 से जुड़े टॉप 5 फीचर बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं-
ऑटो डिलीट क्लिपबोर्ड-
एंड्राइड 13 में यूजर की सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए ऑटो डिलीट क्लिपबोर्ड का फीचर जोड़ा गया है जो की आपकी सिक्युरिटी को और टाइट करेगा। अक्सर आपके क्लिपबोर्ड में कॉपी डाटा किसी दूसरे डिवाइस में शेयर होता रहता है जिससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए एंड्राइड यूजर को यह फीचर मुहैया करा रहा है जिससे जैसे ही कोई अदर डिवाइस जोकि आपके एंड्राइड डिवाइस के साथ लिंक है वह आपके क्लिपबोर्ड की एक्सेस लेगा वैसे ही आपकी क्लिपबोर्ड का डाटा क्लियर हो जाएगा। साथ ही एक तय समय पर फ़ोन की क्लिपबोर्ड ऑटो डिलीट होती रहेगी।
नोटिफिकेशन कंट्रोल-
जिस प्रकार से जब आप कोई नए एंड्राइड एप्प को इन्स्टॉल करते हैं तब आपसे उस एप्प द्वारा कई सारी परमिशन मांगी जाती है जैसे कैमरा, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ, कॉल रिकॉर्ड आदि की उसी तरह से अब एंड्राइड यूजर से नोटिफिकेशन की परमीशन भी मागेगा।
यूजर को किसी भी ऐप का नोटिफिकेशन तब ही मिलेगी, जब ऐप इंस्टॉल करते समय परमीशन दी गई होगी। इसकी वजह से यूजर को बेमतलब के नोटिफिकेशन अलर्ट्स नहीं मिलेंगे।
कस्टमाइजेशन-
एंड्राइड 12 की तरह ही एंड्राइड 13 में भी यूजर को कस्टमाइजेशन की कई सारी सेटिंग्स देखने को मिलेंगी। एंड्राइड 13 में यूजर अपने अनुसार थीम के कलर को बदल सकेंगे और वह बदलाव पूरे OS के साथ- साथ वॉलपेपर और स्टाइल में भी देखने को मिलेगा।
जिस फोटो की जरुरत सिर्फ उसी की एक्सेस- Photo Picker
पहले आप कोई भी एप्प यूज़ में लेते थे तो जब वह एप्प आपसे आपकी गैलरी की एक्सेस मांगता है तो जैसे ही आप उस एप्प को परमिशन देते हैं वैसे ही आपकी गैलरी की सारी फोटो और वीडियो उस एप्प के सर्वर में चला जाता है जिससे आपकी प्राइवेसी लीक होती है परन्तु अब ऐसा नहीं होगा कोई भी एप्प को जब आप किसी भी फोटो या वीडियो की एक्सेस देना चाहते हैं तो सिर्फ उसी फोटो या वीडियो की एक्सेस दे पायेगें। मान लीजिये आपकी इंस्टाग्राम में आप अपने गार्डन की फोटो को शेयर करना है तो जरूरी नहीं है की आप पूरी गैलरी की एक्सेस दें यह काम आप सिर्फ उस गार्डन की फोटो की एक्सेस देकर भी कर सकते हैं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
डिजिटल वेलबीइंग-
नए Android 13 OS में यूजर्स को डिजिटल वेलबींग फीचर्स भी मिलते हैं. इसके जरिए अब आप Bedtime Mode को वॉलपेपर डिमिंग और डार्क थीम के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं. यह यूजर्स की आंखों को सोने से पहले अंधेरे के मुताबिक ऐडजस्ट करने में मदद करेगा.