भोपाल। एमपी में एक बार फिर MP Weather Alert मौसम सक्रिय होता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञानियों mp weather update की मानें तो प्रदेश में weather today कोई वैदर सिस्टम एक्टिव नहीं है लेकिन पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिम विक्षोभ जरूर है। यही वजह है कि अरब सागर की तरहफ से थोडी नमी है। इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी से नमी है। जिसके कारण लोकल यानि आसपास के इलाकों में बादल छाए हैं। जो प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश के आसार बना रहे हैं।
भोपाल में भी कहीं-कहीं गीला तो कहीं सूखा –
आपको बता दें मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरूवार को भी प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बारिश के आसार नजर आ सकते हैं। पूर्वी मध्यप्रदेश की बात करें तो जबलपुर, सागर, शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम में बारिश के आसार हैं।
यहां हो सकती हैं गरज-चमक के साथ बाैछारें –
आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन यही मौसम रहेगा। जिसके कारण कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। चंबल, ग्वालियर संभाग में भी कहीं.कहीं रिमझिम की संभावना है। छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी,धार, मंदसौर, नीमच, इंदौर, हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास में बिजली गिरने और चमकने के आसार हैं।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है –
मौसम विभाग के अनुसार छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, धार जिला में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं जबलपुर, इंदौर, संभाग के जिलों में तथा हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।
भारी बारिश के साथ सावधानियां –
- इलेक्ट्रॉनिक बिजली उपकरणों के उपयोग से दुपहिया वाहनों के उपयोग से बचें।
- पेड़ों के नीचे ना लें।
- अगर आप पानी में है तो तुरंत बाहर आ जाएं।
- भारी वर्षा के दौरान रेनकोट छाता का उपयोग करें।
- भारी वर्षा के दौरान में जलभराव की संभावना होती है।
- भारी वर्षा के दौरान दृश्यता में कमी आ जाती है अतः सावधानी रखें।