तिरुवनंतपुरम। IMD Heavy Rain Alert केरल के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश जारी रही, जिससे विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया। अधिकारियों ने अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए पलक्कड जिले के मलमपुझा बांध के द्वार खोलने का फैसला किया है।
जानें आईएमडी के पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु और तेलंगाना, रायलसीमा में पश्चिम विदर्भ के पास चक्रवाती परिसंचरण के कारण केरल और लक्षद्वीप के अधिकतर हिस्सों में तीन सितंबर तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम वैज्ञानिकों ने 14 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए दक्षिणी राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मध्य केरल के जिलों से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
Coastal stretch #Delta under rains . can expect this rains next 2-3hrs in coastal. (Image 2,3)
Image 1: Afternoon to night again west,south Ghats of #TamilNadu & #Kerala will get heavy rains/thunderstorms. Isolated thunderstorms will be in north interior. pic.twitter.com/m5SrC7YeWN
— Rainstorm – வானிலை பதிவுகள் (@RainStorm_TN) August 31, 2022
स्कूलों में अवकाश घोषित
पत्तनमथिट्टा जिला प्रशासन ने जिन स्कूलों को अस्थायी रूप से राहत शिविरों में तब्दील किया है, उनमें अवकाश की घोषणा की है। अधिकारियों ने भरतपुझा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए मलमपुझा बांध के द्वारा खोले जाएंगे।