गुवाहाटी। IRCTC New Train: एनएफआर ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (DHR) की ‘टॉय ट्रेन’ सेवा के तहत चार नयी विशेष ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
30 सीटें होगी ट्रेन
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि नयी ‘टॉय ट्रेन’ एक अक्टूबर से दार्जिलिंग और घूम के बीच चलेंगी और 31 दिसंबर तक इनका संचालन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “सभी विशेष ट्रेनों में तीन प्रथम श्रेणी चेयर कार कोच होंगे।” अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रथम श्रेणी चेयर कार कोच में 30 सीटें होंगी।
जानें कब और कितने समय चलेगी ट्रेनें
इन ट्रेनों के ठहराव और समय का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और विभिन्न मीडिया माध्यमों के जरिए सार्वजनिक सूचना दी गई है।चारों ट्रेन प्रतिदिन सुबह 9:20, 11:25 बजे, दोपहर 1:25 और 3:30 बजे दार्जिलिंग से प्रस्थान करेंगी। ट्रेन सुबह 10:25 बजे, दोपहर 12:30, 2.35 बजे और 4:35 बजे घूम से वापस पहुंचेगीं।