Koriya: कोरिया के रमदहा जलप्रपात में लापता 6 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.सभी सिंगरौली के बैढ़न के रहने वाले थे, और आपस में रिश्तेदार थे.जो रमदहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे. दरअसल 15 लोग पिकनिक मनाने गए थे.दोपहर में कई लोग नहाने के लिए पानी में गए, मगर जलस्तर बढ़ने से 7 लोग डूब गए.घटना की सूचना तुरंत कोटाडोल थाना पुलिस को दी गई.वहीं हादसे के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत से दो लोगों को निकाला.लेकिन तब तक एक युवक की जान जा चुकी थी.जबकि एक महिला को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके बाद बचे हुए लोगों की तलाश शुरु की गई मौके पर सिंगरौली से भी टीम पहुंच गई, और सभी ने स्थानीय लोगों की मदद से तलाशी अभियान शुरु किया.आखिरकार देर शाम तक तीन शव निकाले गए और बाकी तीन की तलाश आज सुबह पूरी हुई. सभी शवों का छत्तीसगढ़ के भरतपुर में पोस्टमार्टम कराया गया आज शव सिंगरौली पहुंचेंगे.
ऐसे हुई घटना
सिंगरौली छत्तीसगढ़ कोरबा के रमदहा वाटरफॉल कल हुएं हादसे में माजन निवासी अनिल सिंह के पुत्र रिशभ सिंह 24 वर्ष की छोटी साली अचानक वाटरफॉल में श्रद्धा सिंह अचानक वाटरफॉल में डूबने लगी तो यह हादसा देखते हुए उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह उम्र 22 वर्ष वाटरफॉल में अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई जहां स्वेता एवं श्रद्धा दोनों डूब गई यह देखते हुए वहां के लोगों ने शोर शराबा मचाने लगे शोर-शराबा सुनकर कमलेश सिंह के पुत्र हिमांशु उम्र 18 वर्ष अपनी दोनों बहन को बचाने के लिए वाटरफॉल में कूद पड़े जब वह भी डूबने लगे तो हादसा देखते हुए योगेंद्र सिंह के बड़े बेटे रत्नेश सिंह उम्र 26 वर्ष एवं छोटा बेटा अभय सिंह उम्र 18 वर्ष एवं अनिल सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह उम्र 24 वर्ष एवं अनिल सिंह की पुत्रवधू सुलेखा सिंह उम्र 24 वर्ष पानी में छलांग लगा दी जब कुछ देर तक कोई बाहर नहीं निकला तो वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों ने शोर शराबा करते हुए वाटरफॉल में घुसकर रस्सी एवं बांस के सहारे उनका उनकी पतासाजी करना शुरू की तो तब तक बहुत देर हो चुकी थी और 6 लोग बह गए थे ।वही अनिल सिंह की पुत्रवधू सुलेखा सिंह को वहां के स्थानीय निवासी ने बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था जिनकी स्थिति सामान्य है और वह देर रात अपने घर भी पहुंच चुकी हैं