Shiksha Mandal Trailer Release: बॉलीवुड जगत पर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आने वाली वेबसीरीज शिक्षा मंडल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें मेन लीड के तौर पर गौहर खान नजर आने वाली है।
15 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें कि, आने वाली वेबसीरीज की कहानी मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले की सच्ची घटना पर आधारित है जो प्रदेश में बहुचर्चित रहा है। इस सीरीज में गौहर के अलावा गुलशन देवैया और पवन राज मल्होत्रा नजर आएंगे। शिक्षा मंडल 15 सिंतबर को रिलीज होगी।
मध्यप्रदेश की सच्ची घटना पर बेस्ड
आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला काफी चर्चा में आया था, जिसमें शिक्षा माफियाओं ने मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम में फर्जी कैंडिडेट्स बैठाकर, कई बच्चों को एडमिशन दिलावाए थे। इस घोटाले की चल रही जांच में करीब 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Uthne wala hai India ke sabse bade education scam se parda. Watch Shiksha Mandal, releases 15th September on @mxplayer
.#ShikshaMandal @GAUAHAR_KHAN
@gulshandevaiah
@iamkunalmshah
@jaihindkumar77
@kumarsaurabhact
#PavanRajMalhotra pic.twitter.com/1DH3Dq8NAw— Sachin Mishra (@ArtitstSachin) August 29, 2022