RAIPUR: बीते दिनों मानसून में हुई भारी बारिश के चलते सरकारी स्कूलों government school की खस्ता हालत सभी के सामने आई थी। इस हालत पर प्रदेश की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel ने शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए का मद स्वीक्रत किया है। इस बारे में सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, सभी शालाओं में बिना बाधा के पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए बारिश का मौसम समाप्त होते ही शालाओं की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए। सीएम के निर्देश और आवंटित राशि से सरकारी स्कूलों की मरम्त का कार्य जल्दी शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते कई सरकारी स्कूलों की छतों से पानी टपकने और जर्जर स्कूलों के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी।
भेंट मुलाकात bhent mulaqat में सीएम को मिली जानकारी
बता दें सीएम के भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान सीएम को ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से खराब शाला भवनों की दशा के बारे में जानकारियां मिली थी। जिसके चलते लंबे समय से शाला भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान ना होने से छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी । ऐसी स्थिति में सीएम ने 500 करोड़ के मद आवंटन के लिए फौरन कदम उठाया ताकि स्कूलों की शिक्षा सुचारू रूप से चल सके School Big Breaking।