Jan Gan Man Rising MP : बंसल न्यूज खबरों के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकार भी निभाता आया है। इस कड़ी में बंसल न्यूज ने अपना खास कार्यक्रम ..जन-गण-मन..राइजिंग एमपी का आयोजन बीते रविवार को राजधानी के मिंटो हॉल में आयोजित किया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, गोविंदपुरा विधानसभा विधायक कृष्णा गौर, बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल, बंसल न्यूज हेड शरद द्धिवेदी समेत प्रदेश के कई गणमान्य नगारिकों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान से जन-गण-मन..राइजिंग कार्यक्रम में विशेष बातचीत की गई। इसमें सीएम शिवराज ने सभी प्रश्नो के उत्तर बड़ी सहजता के साथ दिए। जब सीएम शिवराज से पूछा गया कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में कौन सा लीडर प्रिय लगता है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अप्रिय तो मेरे लिए कोई नहीं है। हम विचारों की लड़ाई लड़ते है। हम कोई शत्रु नहीं है, कि दूसरे को मार डालो, खत्म कर डालों, खोद के गड़ा दो, हम शत्रु थोड़ी है। वैचारिक मतभेद हमारे है। वो इसलिए है कि हमको लगता है कि वो रहे तो उन्होंने प्रदेश का कबाड़ा कर दिया। ये बात सच है
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि 2003 तक का मध्यप्रदेश देख लिजिए। 2019 से लेकर 2020 तक क मध्यप्रदेश देख लिजिए। सारी चीजे गड़बड़ कर दी थी तो वो मदभेद हमारा सदैव रहेगा। उसके लिए हम लड़ेंगे, लेकिन अप्रिय कोई नहीं है, सब प्रिय है। लेकिन एक बात कहते हुए मुझे तकलीफ है कि कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर भी और प्रदेश स्तर पर भी न तो सोच बचा, न विजन बचा, न बड़े लक्ष्य के लिए काम करने का भाव बचा और इसलिए कांग्रेस की लीडरशिप ठीक नहीं है। अब में क्या कहूं गुलाम नबी आजाद से लेकर आनंद शर्मा जी तक देख लिजिए ये बहुत समर्पित रहे है, वो खुद कांग्रेस से निराश है, तो इसलिए आज आप कहेंगे की कौन दमदार है तो मुझे तो उपर से लेकर नीचे तक खोजने में जो आपका प्रशन है उसे खोजने में दिक्कत जाती है।
आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत में सीएम शिवराज की उपस्थित में एक लघु फिल्म चलाई गई जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव पर बंसल के प्रयास को दिखाया गया। बता दें बंसल न्यूज के तिरंगा अभियान पर 20 हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं और 1 लाख से अधिक लोगों ने इसमें सहभागिता दर्ज कराई है।