Train Ticket News : अगर आप ट्रेन से सफर करते है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि कभी-कभी आपकी एक भूल आपको परेशानी में डाल सकती है। जब आप ट्रेन में सफर के लिए घर से निकलते है तो आप अपना यात्रा टिकट और पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज लेकन निकलते है, लेकिन अगर आप टिकट घर पर भूल जाएं तो क्या होगा? ऐसे मामलों में रेलवे का नियम क्या कहता है आइए जानते है।
दरअसल, कभी कभी देखा जाता है कि आपने टिकट तो ले लिया लेकिन आप यात्रा करने के दौरान अपना टिकट लाना भूल गए हैं तो आप क्या करेंगें, फरीदाबाद की एक फैक्ट्री में काम करने वाले नंद किशोर के साथ भी ऐसा हुआ। उन्होंने काउंटर से टिकट तो खरीद लिया था, और टिकट का फोटो अपने मोबाइल में ले लिया था लेकिन टिकट घर पर ही भूल गए। नंद किशोर को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से जाना था। जैसे ही वह ट्रेन में सवार हुए तो उन्हें याद आया की वह अपना टिकट तो घर पर ही भूल गए। फिर उन्होंने सोचा कि उनके मोबाइल फोन में टिकट की फोटो है। साथ ही रेलवे से उनके फोन में आया मैसेज भी उनके पास है। लेकिन ऐसे में वह यात्रा कर पांएगे या नहीं यह जानना बेहद जरूरी है।
क्या मैसेज और टिकट की फोटो होगी मान्य?
नंद किशोर ने रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था। जब वह ट्रेन में सवार हुए तो उन्हें पता चला की वह अपना टिकट भूल आए। पर उनके फोन में टिकट की फोटो थी। साथ ही रेलवे द्वारा भेजा गया मैसेज भी था। जिसमें बर्थ और कोच नंबर की जानकारी थी। लेकिन रेलवे के नियम की बात करे तो यात्रा के दौरान यात्री के पास टिकट होना आवश्यक है। अगर काउंटर से टिकट खरीदा है तो टिकट साथ होना जरूरी है। ऐसे मामलों में टिकट का फोटो या रेलवे का एसएमएस मान्य नहीं होगा। क्योंकि काउंटर का टिकट जिसके पास होगा, वह इसे रेलवे की किसी खिड़की पर जा कर कैंसिल करा सकता है। क्योंकि ट्रेन छूटने के आधे घंटे बाद तक काउंटर टिकट को कैंसिल कराया जा सकता है। ऐसे में अगर रेलवे टिकट के फोटो पर यात्रा करने की अनुमति देता है तो रेलवे को घाटा होगा। एक तरफ तो रेलवे की सीट जाएगी और दूसरी तरफ टिकट कैंसिल करा के पैसा भी लिया जा सकता है।
रेलवे का मैसेज कैसे होगा मान्य
हालांकि रेलवे द्वारा मोबाइल फोन पर आया मैसेज जिसमें सीट या बर्थ और कोच नंबर होता है वह टिकट माना जा सकता है लेकिन इसकी कुछ शर्ते है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार एसएमएस उन्हीं यात्रियों के मामले में मान्य होगा, जिन्होंने आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल फोन ऐप से टिकट बुक किया हो। लेकिन रेलवे काउंटर से लिया गया टिकट ऐसे मामलों में मान्य नहीं होगा।
अगर टिकट नहीं है तो कैसे करे यात्रा
अगर आपने काउंटर से टिकट लिया है और आप टिकट भूल आए हैं तो कुछ शर्तो के साथ टीटीई आपको यात्रा करने की अनुमति दे सकता है। इसके लिए आपको यह प्रूव करना होगा की आप ही यात्री हैं और आपने टिकट लिया है। अगर आप प्रूव नहीं कर पाते है तो ऐसे में आपको टिकट का पैसा और पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है। वही अगर आपका टिकट एयर कंडीशन कोच में यात्रा कर रहे हैं तो आपको जीएसटी भी देना होगा।