INDvsPAK Asia Cup: एक तरफ जहां पर खेल गलियारे में एशिया कप की शुरूआत हो गई है वहीं पर आज 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज आमने-सामने होंगी। जहां पर देश की नजरे सबके ऊपर है तो वहीं पर शाम को होने वाले मैच के लिए सब उत्सुकता बनी हुई है।
आज शाम को होगा मुकाबला
आपको बताते चलें कि, एशिया कप ग्रुप ए के तहत होने वाला यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम आज आमने-सामने भिड़ेंगी। बताते चलें कि, यह पहली बार होगा जहां पर आज के मैच के लिए कांटे की टक्कर होगी। इससे पहले ही हाल ही में हुए मैच में भारत की हार हुई थी।
2014 के बाद से नहीं जीती टीम इंडिया
आपको एशिया कप की बात करते चलें तो, पाकिस्तान को 2016 के टूर्नामेंट में एक बार तो वहीं, 2018 एशिया कप में दो बार भारत से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पर टीम इंडिया के खिलाफ 2014 से पाकिस्तान ने खाता नहीं खोला है। वही पर मुकाबले में भारत के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो, भारत ने पाक के खिलाफ 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। वहीं, पड़ोसी मुल्क की टीम को 5 मैच में जीत मिली है। आपको बताते चलें कि, COVID-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए दुबई पहुंचे और होटल में टीम में शामिल हुए: सूत्र आज शाम एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा।