MP Teachers Appointment : मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए एक खुशखबर सामने आई है। 4 साल से नियुक्ति की राह देख रहे चयनित शिक्षकों (MP Teacher Recruitment) की जल्द ही भर्ती होने वाली है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अगले महीने 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। चयनित शिक्षकों (MP Teacher Recruitment) को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के 18000 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (MP Teacher Recruitment) वितरित करेंगे। 4 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (MP Teacher Recruitment) दी जाएगी। वही इन सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सीएम शिवराज खुद नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।
बता दे 2018-19 में शिक्षक की नियुक्ति (MP Teacher Recruitment) के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के आयोजन के साथ परिणाम जारी होते ही चयनित शिक्षक नियुक्ति पत्र (MP Teacher Recruitment) की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब सरकार ने इसके लिए तारीख की घोषणा कर दी है। सीएम द्वारा पहले 3 सितंबर को नियुक्ति देने की घोषणा की गई थी। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि 4 सितंबर को जंबूरी मैदान में 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
इधर नियुक्ति पत्र वितरण सहित प्रशिक्षण मामले में राजनीति शुरू हो गई। नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कर्मचारी संगठन का कहना है कि शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। ऐसे में 1 दिन के भीतर चयनित शिक्षकों (MP Teacher Recruitment) के प्रशिक्षण का कार्य किस तरह पूरा हो सकता है। राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षकों को भोपाल आने का बुलावा भेजा गया है।