नई दिल्ली। First Armed Forces School इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी से सामने आ रही है जहां पर सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर सामने आई है जहां पर आज शनिवार को नजफगढ़ में पहला शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल (Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School) का उद्घाटन किया है।
जानें क्या बोले सीएम केजरीवाल
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में आज पहला शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल चालू हुआ है, दिल्ली में जो बच्चे सेना में जाने चाहते थे ये स्कूल उनके लिए है। इस स्कूल में कोई भी गरीब बच्चा प्रवेश ले सकता है। ये स्कूल फ्री है यहां बच्चों के लिए होस्टल है। यहां पर सभी सुविधाएं हैं और फ्री में हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यहां से निकले हुए बच्चे फौज का नेतृत्व करेंगे और देश की सेवा करेंगे। यहां पर बताते चलें कि, छात्रों को विभिन्न सशस्त्र बलों की विभिन्न यूनिटों में प्रवेश परीक्षा पैटर्न के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
एक ही स्थान पर सभी वर्गों की होगी पढ़ाई
आपको बताते चलें कि, आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि, खास बात यह है कि गरीब व अमीर एक मंच पर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। फिलहाल, फोर्स के सेवानिवृत्त अधिकारियों को छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।