इंदौर। रोजगार दिवस कार्यक्रम में MP Rojgar Diwas : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित हुए कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान किए हैं। आपको बता दें अमरदास हॉल माणिकबाग बाग में चल रहे इस कार्यक्रम उन्होंने टॉय क्लस्टर का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को विभिन्न स्व रोजगार योजनाओं में चयनित लाभांवित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये। आपको बता दें सुबह सीएम एयरपोर्ट से सीधे अमर दास हाल माणिक बाग पहुंचे। जहां उन्होंने खिलौना क्लस्टर का शिलान्यास कर युवाओं से बातचीत की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सबसे पहले उन्होंने कन्यापूजन किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में गुरु अमरदास हॉल, इंदौर में आयोजित 'राज्य स्तरीय रोजगार दिवस' कार्यक्रम#EmploymentInMPhttps://t.co/43TMIPVs8j
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 27, 2022
शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र –
इस अवसर सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि दुनिया में जीना है तो रोटी चाहिए। रोटी के लिए रोजगार चाहिए। प्रधान मंत्री का सपना है कि देश को दुनिया में नंबर वन बनाने का प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि मार्च तक 13 लाख लोगो को लोन देंगे। चार महीनों में 9 लाख 52 हजार 24 लोगो को रोजगार दिया है। ये स्वरोजगार योजना कार्यक्रम नहीं महायज्ञ हैं। आपको बता दें अभी 42 क्लस्टर स्वीकृत कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा है कि जनता मेरी भगवान हैं और जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान हैं। शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर कहा है कि 16 हजार शिक्षक को जंबूरी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। विपक्षी आरोप लगाते रहे की रोजगार नहीं है। मध्यप्रदेश ऐसा राज्य हैं जहां बेरोजगारी दर कम हैं और धीरे धीरे इसे भी खत्म कर देंगे। 12 सितंबर को 15 जिला आईटीआई में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जायेगा।